चारधामः बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरु होने से पहले पूरा करें वैकल्पिक मार्ग का‌ निर्माण– 

by | Mar 24, 2023 | चमोली, चारधाम | 0 comments

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने किया बदरीनाथ मास्टर प्लान महायोजना का निरीक्षण– 

गोपेश्वरः  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान महायोजना के कार्यों का ‌स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में मजदूर और संसाधन जुटाकर यात्रा शुरु होने से पहले यात्रा के वैकल्पिक मार्गों और पार्किंग स्थल का निर्माण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बदरीनाथ मंदिर प्रांगण, बामणी गांव, साकेत तिराहा, शेषनेत्र झील के साथ ही लूप रोड के निरीक्षण के लिए गए।

अलकनंदा किनारे चल रहे मकानों के ध्वस्तीकरण और सड़क निर्माण का जायजा भी लिया गया। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जिलाधिकारी से यात्रा के शुरुआत में गेस्ट हाउस और फोटो गैलरी को न तोड़ने का आग्रह किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, पीआईयू के ईई विपुल सैनी, गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

महायोजना के तहत बदरीनाथ मंदिर के 75 मीटर के दायरे में सभी निर्माण कार्य हटाए जाने हैं। यात्राकाल में वीवीआईपी, वीआईपी को ठहराने के लिए बदरीनाथ मंदिर के समीप स्थित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के एकमात्र गेस्ट हाउस को हटाने पर अभी संशय बना हुआ है।

यह गेस्ट हाउस भी बदरीनाथ मंदिर के 75 मीटर के दायरे में आ रहा है। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने प्रशासन से यात्रा के शुरुआत में तीर्थयात्रियों की अधिकता के चलते गेस्ट हाउस को अभी न तोड़े जाने का आग्रह किया है, जिससे इस पर अभी संशय की स्थिति बनीं हुई है।

error: Content is protected !!