पीपलकोटीः  स्वच्छता में आम जनता की सहभागिता जरुरी–

by | Mar 25, 2023 | चमोली, जागरुकता | 0 comments


नगर पंचायत पीपलकोटी ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक, कूड़ा निस्तारण पर हुई चर्चा–

पीपलकोटीः  नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन गीला और सूखा कूड़ा निस्तारण के संबंध में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गई। वार्ड एक नौरख गांव में आयोजित बैठक में अध्यक्ष रमेश बंडवाल ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठान, गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के साथ ही नगर में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में आम जनता का सहयोग बेहद जरुरी है। इस दौरान स्वच्छता रैली भी आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर सभासद धर्मेंद्र सिंह राणा, महावीर राणा, संदीप पटवाल, अनिल रावत, अतुल राणा, सूरज, देवेंद्र लाल, प्रवीण कंडेरी, त्रिलोक, बलवीर, ममता, दीपा, चंपा, मीरा के साथ ही कई लोग मौजूद रहे। चारधाम यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर भी जोर दिया गया।

अध्यक्ष रमेश बंडवाल ने कहा कि देश-विदेश से तीर्थयात्री और पर्यटक जनपद में पहुंचते हैं। स्वच्छता से ही तीर्थयात्रियों का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना के शेष कार्यों को यात्रा से पहले निपटा देने के लिए कहा है। कहा गया कि नगर पंचायत के दायरे में कई जगहों पर अभी कार्य आधा अधूरा है, जिससे यहां साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है। 

error: Content is protected !!