चमोलीः छुरागाड-कनोल सड़क के सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने की मांग उठाई, ग्रामीणों में आक्रोश–

by | Mar 29, 2023 | चमोली | 0 comments

क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग, कहा-शीघ्र खोलें सड़क–

 गोपेश्वरः नंदानगर विकास खंड के दूरस्त ग्राम पंचायत कनोल के ग्रामीणों ने छुरागाड- कनोल मोटर मार्ग पर चल रहे सुधारीकरण के कार्य में तेजी लाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि सड़क पर बरसात में आया मलबा भी अभी तक नहीं हटाया जा सका है। जिससे कनोल के ग्रामीणों को सड़क मार्ग से वंचित रहना पड़ रहा है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य कंचन सिंंह नेगी, वन पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह ‌बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, दरवाान ‌सिंह नेगी आदि का कहना है कि सड़क पर पीएमजीएसवाई की ओर से द्वितीय फेज और बरसात में सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन विभाग की ओर से बहुत धीमी गति से कार्य करवाया जा रहा है। जिसके चलते कनोल के 100 से अधिक परिवार सड़क से वंचित हैं। सड़क पर नाली, पैराफिट व सुरक्षा दीवार भी नहीं बनाई गई हैं। विभा

गीय अधिकारियों को कई बार कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है। लेकिन अभी भी सुस्त गति से काम हो रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि संंबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएंगे। ग्रामवासियों ने शीघ्र सड़क सुधारीकरण कार्य पूर्ण न होने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी भी दी है। 

error: Content is protected !!