उथिंड गांव में शिक्षिका उर्मिला राणा को फूल-मालाओं से दी गई भावभीनी विदाई–

by | Mar 31, 2023 | रूद्रप्रयाग, शिक्षा | 0 comments

शिक्षिका उर्मिला राणा ने 40 सालों तक दी ‌शिक्षा विभाग में सेवा, शिक्षक शिशुपाल सिंह रावत को भी दी विदाई– 

ऊखीमठः राजकीय जूनियर हाईस्कूल उथिंड/पेलिंग में ग्रामीणों और अभिभावक संघ ने तीन सालों से अपनी सेवाएं दे रही शिक्षिका उर्मिला राणा को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। उर्मिला राणा 40 सालों से विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रही थी।

उर्मिला राणा ने कहा कि आगे भी ‌बच्चों का मार्गदर्शन करती रहूंगी। विद्यालय में तैनात शिक्षक शिशुपाल सिंह रावत का राजकीय जूहा स्कूल गागड़धार में स्थानांतरण होने पर उनको भी फूल-मालाओं के साथ विदाई दी गई। शिक्षक शिशुपाल ने 17 सालों (2006 से 2023 तक) तक विद्यालय में अपनी सेवाएं दी। जबकि उनके स्थान पर आए शिक्षक प्रताप सिंह रावत का ग्रामीणों ने जोर दार स्वागत किया। 

इस मौके पर ग्राम प्रधान हर्षवर्धन सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, एसएमसी अध्यक्ष असवीर राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष कुसुम देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष सूरज सिंह, अभिभावक संघ के अध्यक्ष यशवीर सिंह राणा के साथ्ज्ञ ही उथिंड और पेलिंग की जनता मौजूद रही। भोजन माताओं के सहयोग से विद्यालय में जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। 

error: Content is protected !!