हमारी भी सुनो डीएम साब- जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर हैं स्यूंण गांव के ग्रामीण-

by | Aug 13, 2021 | आपदा, चमोली | 0 comments

पीपलकोटी। 31 जुलाई को हुई भारी बारिश से स्यूंण गांव के समीप लुदाऊ गदेरे के उफान पर आने से लकड़ी की पुलिया बह गई है, जिससे ग्रामीण गदेरे से ही आवाजाही कर रहे हैं। स्कूल से आने-जाने वाले बच्चों को परिजन गदेरा पार करा रहे हैं। गदेरे के कारण पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती ३१ जुलाई की रात को भारी बारिश से लुदाऊ गदेरे में करीब २०० मीटर रास्ता टूट गया और लकड़ी की बनाई पुलिया भी बह गई है। जिससे आवाजाही की दिक्कत पैदा हो गई है। ग्रामीण गदेरे से ही जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चों को परिजन गदेरा पार करा रहे हैं। बीमार ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही ग्रामीण खाद्यान्न को भी गदेरे में पीठ में ढोकर ले जा रहे हैं। ग्राम प्रधान मनोरमा देवी, कुलदीप नेगी, धीरज राणा, अरविंद रावत, जगदीश रावत और युवक मंगदल अध्यक्ष अरुण राणा का कहना है कि पुलिया बहने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्रामीण एक दूसरे का हाथ पकड़कर गदेरे को पार कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!