श्रीकोट-मथकोट सड़क को रामणी गांव से जोड़ने की मांग उठी– 

by | Apr 9, 2023 | चमोली, सड़क | 0 comments

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक से कहा- लोगों का सामाजिक जीवन होगा सहज, पर्यटन गतिविधियां भी बढेंगी– 

गोपेश्वरः नंदानगर विकास खंड के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने श्रीकोट-मथकोट (9.5 किमी) मोटर मार्ग का विस्तार पर्यटन ग्राम रामणी तक करने की मांग उठाई है। रविवार को क्षेत्र में पहुंचे विधायक भूपाल राम टम्टा से भेंट कर ग्राम प्रधान ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ग्राम प्रधान मथकोट बबीता देवी ने कहा कि श्रीकोट-मथकोट मोटर मार्ग 9.5 किलोमीटर तक निर्मित है। इस मार्ग से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर रामणी गांव है। यहां तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को कठिन पगडंडी नापकर जाना पड़ता है।

उन्होंने मथकोट से रामणी तक सड़क निर्माण की स्वीकृति देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि रामणी में वर्षभर पर्यटकों की आवाजाही बनीं रहती है। सड़क निर्माण होने से श्रीकोट व मथकोट तक भी पर्यटन विकास होगा। साथ ही लोगों का सामाजिक जीवन भी सहज हो जाएगा। 

error: Content is protected !!