चमोलीः यहां अवैध खनन से कभी भी हाईवे पर आ सकती है चट्टान– 

by | Apr 19, 2023 | चमोली, सड़क | 0 comments

गंगोलगांव के पास कौन कर रहा अवैध खनन, एनएच के अधिकारी हैं मौन–  

गोपेश्वरः चमोली-मंडल-ऊखीमठ-कुंड हाईवे पर अवैध खनन से चट्टान खोखली होती जा रही है। एक समय ऐसा आएगा कि यहां चट्टान टूटकर हाईवे पर आ जाएगी और मंडल घाटी की आवाजाही थम जाएगी। हैरात की बात यह है कि यहां से कई विभागीय अधिकारियों के वाहन गुजरते हैं। लेकिन आज तक इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं गया है।

गंगोलगांव के पास की जा रही बजरी के अवैध खनन से चट्टान खोखली हो गई है। यहां पिछले दो सालों से अवैध खनन का काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग (एनएच) की लापरवाही का आलम यह है कि इसी मार्ग से होकर विभागीय वाहनों से अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

यदि चट्टान पर खुदाई का सिलसिला ऐसे ही रहा तो, बरसात में चट्टान टूटकर हाईवे पर आ जाएगी। जिससे लंबे समय के लिए हाईवे बाधित हो सकता है। कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन के पास भी आए, लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। 

error: Content is protected !!