मॉक ड्रिलः गोपेश्वर मंदिर मार्ग के पास मकान और गौशाला में लगी आग, रेस्क्यू हुआ– 

by | Apr 20, 2023 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

फायर का वाहन भी पहुंचा, पुलिस, जिला प्रशासन व अन्य विभागों ने चार जगह पर आयोजित किया मॉक ड्रिल

गोपेश्वरः  चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर और किसी अप्रिय घटना से निपटने और तैयारियों को परखने के लिए चार जगह पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें विभागों की तैयारी और त्वरित रिस्पांस को देखा गया।

पहले मॉक ड्रिल में आपदा प्रबंधन गोपेश्वर ने मंदिर मार्ग के पास मकान और गौशाला में आग लगने की सूचना दी। जिसमें पुलिस, फायर, चिकत्सकों के अलावा अन्य विभागों की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किए। दूसरे मॉक ड्रिल में थाना जोशीमठ तपोवन में भूकंप आने की सूचना मिली।

जिसमें पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, ग्रीफ, लोनिवि, सीआईएसएफ, फायर और अस्पताल से कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। तीसरे मॉक ड्रिल में चमोली थाना को सूचना मिली कि बाजपुर चाड़ा पर जाम की स्थिति बनी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सैकोट की तरफ डायवर्ट करते हुए यातायात सुचारू कराया। चौथे मॉक ड्रिल में कर्णप्रयाग कोतवाली को चटवापीपल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ, फायर, आईटीबीपी, परिवहन, तहसील और सीएचसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

error: Content is protected !!