देहरादून। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि विख्यात पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा का प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उनकी स्मृति में दो लाख रूपये की राशि का सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार सरकार की ओर से शुरू किया जाएगा। ऑनलाइन पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को निशुल्क मोबाइल टेबलेट दिए जाएंगे। इन मोबाइलों में सभी शिक्षण सामग्री पहले से लोड रहेगी। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर शहरों की यातायात समस्या के निराकरण के लिए आउटर रिंगरोड का निर्माण किया जाएगा। स्पार्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोट् र्स विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में राज्य के नगरीय क्षेत्रों के बेघर लोगों के लिए 25 हजार घर बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड में तीर्थपुरोहितों और हकहकूकधारियों के हकों को सुरक्षित रखा जाएगा। राज्य की स्थानीय संस्कृति, भाषाओं के अध्ययन व शोध के लिए राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना की जाएगी। सरकार ने लोक गायक नरेंद सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार देने की संस्तुति की है। अल्मोड़ा और पौड़ी को भी रेल मार्ग से जोड़ने की दिशा में काम किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण में भी झंडारोहण किया। उन्होंने यहां कोरोना वारियर्स और पिछले 15 अगस्त पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। दोपहर में 1 बजकर 22 मिनट पर मुख्यमंत्री देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।