पोखरी। पोखरी-रूद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मोहनखाल के समीप चंदनियाबैंड पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। तीन लोगों को बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना रविवार को शाम साढ़े चार बजे की है। सभी घायल ब्राह्मणथाला गांव के हैं। दुर्घटना के शीघ्र बाद अपने गंतब्य को जा रहे ताली गांव के ओम प्रकाश नेगी (बबलू) ने सभी घायलों को खाई से निकाला और अन्य लोगों को भी घटना की सूचना दी। कार में ब्राह्मणथाला गांव के भुवनेश थपलियाल पुत्र शिव प्रसाद थपलियाल का परिवार सवार था। ये रूद्रप्रयाग की ओर से आ रहे थे।
खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच सदस्य थे सवार, श्रीनगर रैफर–
