उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण के दौरान अचानक रस्सी टूटने से झंडा गिर गया, जिससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शीघ्र आनन-फानन में एक कर्मचारी ने खंबे पर चढ़कर ध्वज को बांध दिया, जिसके बाद सुचारू रूप से ध्वजारोहण किया गया। वहीं, अन्य जगहों पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। स्कूलों में भी कोविड नियमों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई विद्यालयों की ओर से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित कराए गए।