जो बोले सो निहाल: मौसम खुलने पर चरम पर पहुंची हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा–

by | May 28, 2023 | आस्था, चमोली | 0 comments

बर्फ के बीच एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रहे तीर्थयात्री–

जोशीमठ: मौसम खराब होने के कारण हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा दो दिनों तक रुकी रही। अब मौसम सामान्य होने और चटख धूप ​खिलने के बाद हेमकुंड की यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है। रविवार को करीब 2000 से अ​धिक तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचे। अटलाकुड़ी ग्लेशियर से हेमकुंड साहिब तक तीन किलोमीटर क्षेत्र में बर्फ के बीच तीर्थयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रहे हैं। यात्रियों में तीर्थयात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है।

दो दिन तक मौसम खराब होने के बाद रविवार को मौसम जैसे ही खुला तो हेमकुंड साहिब की यात्रा भी अपने चरम पर पहुचने लगी है। तीर्थ यात्रियों की संख्या बढने से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर रोनक लौटने लगी है।

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि पिछले दो दिनों तक तीर्थयात्रा रुकी रही, जिससे तीर्थयात्रियों ने घांघरिया और गाेविंदघाट में ही यात्रा शुरू होने का इंतजार किया। आस्था पथ सुचारु होने पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब पहुंचे।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, जोशीमठ, गोविंदघाट, गोविंद धाम (घांघरिया) से हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ट्रस्ट के पास अपने सभी गुरुद्वारों और धर्मशालाओं में पर्याप्त आवास हैं। खराब मौसम के समय तीर्थयात्री रास्ते में ही रुक जाएं। यात्रा बेहद सुरक्षित ढंग से करें। जगह-जगह यात्रा मार्ग पर लंगर की सुविधा है। यात्रा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ट्रस्ट की ओर से रैतोली (रुद्रप्रयाग) में विशाल धर्मशाला निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण भी शुरू हाे गया है।

error: Content is protected !!