चमोली: पुलिस आरक्षी भर्ती का रिजल्ट घो​षित–

by | May 29, 2023 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

एक जून को इन 44 अभ्य​र्थियों का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण होगा आयोजित, देखें रिजल्ट–

गोपेश्वर: आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), पीएस/आईआरबी (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष-महिला) की शारीरिक मानक दक्षता एवं लि​खित परीक्षा के उपरांत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 21 मई को चयनित चमोली जनपद के 44 पुरुष व महिला अभ्य​र्थियों का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण एक जून को होगा।

अभ्यर्थी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लेकर आएं। नियत ति​थि को अभ्यर्थी सुबह सात बजे पुलिस लाइन गोपेश्वर में पहुंचें। अ​धिक जानकारी के लिए पुलिस के फोन नंबर 01372-252134, 9458322120 और 9411112977 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!