एक जून को इन 44 अभ्यर्थियों का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण होगा आयोजित, देखें रिजल्ट–
गोपेश्वर: आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), पीएस/आईआरबी (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष-महिला) की शारीरिक मानक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के उपरांत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 21 मई को चयनित चमोली जनपद के 44 पुरुष व महिला अभ्यर्थियों का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण एक जून को होगा।
अभ्यर्थी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लेकर आएं। नियत तिथि को अभ्यर्थी सुबह सात बजे पुलिस लाइन गोपेश्वर में पहुंचें। अधिक जानकारी के लिए पुलिस के फोन नंबर 01372-252134, 9458322120 और 9411112977 पर भी संपर्क कर सकते हैं।