आस्था: बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पांच लाख के पार–

by | May 29, 2023 | आस्था, चमोली | 0 comments

आपदा पर आस्था पड़ रही भारी, बदरीनाथ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब–

जोशीमठ: लगातार मौसम खराब होने के बावजूद बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सुबह चार बजे से बदरीनाथ भगवान के दर्शनों के लिए लाइन लग रही है, जो दिनभर चल रही है। सोमवार को तीर्थयात्रियों की करीब एक किलाेमीटर तक लाइन लगी रही। एक माह में ही धाम में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है।

मौसम खराब होने के बावजूद तीर्थयात्रियों में यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार को करीब 12000 तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। धाम की तीर्थयात्रा 27 अप्रैल से शुरू हुई थी।

बारिश में भी तीर्थयात्री बदरीनाथ के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के अलावा देश के प्रथम गांव माणा भी पहुंच रहे हैं। वे यहां भीम पुल, सरस्वती नदी, व्यास गुफा के दर्शनों को भी पहुंच रहे हैं।

error: Content is protected !!