देहरादून। कल यानि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कल उत्तराखंड जा रहा हूं। आम आदमी पार्टी कल यानि मंगलवार को एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने उजा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा मील का पत्थर साबित होगी। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री देहरादून में रोड शो कर अपनी ताकत भी दिखाएंगे। अब राजनीति गलियारों में आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में धमक से तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। पार्टी के जिलावार नेताओं ने भी दूर दराज के गांवों में लोगों से संपर्क साधना तेज कर दिया है। मिशन 2022 के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार दिख रही है।