राहत की बारिश, पर ले आई आफत, चमोली जनपद में कई सड़कें हुई जानलेवा, बदरीनाथ हाईवे पागलनाला में पड़ा अवरुद्घ–

by | Jul 12, 2021 | चमोली, सड़क | 0 comments

गोपेश्वर। चमोली जनपद में रविवार को देर रात से लगी रिमझिम बारिश अभी भी जारी है। मलबा आने से हाईवे पागलनाला में अवरुद्घ है, जबकि हनुमान चट्टी से कंचन गंगा तक हाईवे बदहाल स्थिति में है। कई जगहों पर हाईवे ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य के कारण क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत ‌तो मिल गई है, लेकिन पीछे से आफत भी शुरू हो गई है। घाट-रामणी, घाट-सितेल, घाट-खुनाणा, नारायणबगड़, निजमूला घाटी, सलूड़ डुंग्रा सहित अन्य जगहों की सड़कें खतरनाक बनी हुई हैं। ग्रामीण छोटे वाहनों में जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। 

error: Content is protected !!