कर्नल कोठियाल होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार, कोठियाल बोले-उत्तराखंड में पहले रहते थे केवल फौजी और देवी-देवता– देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जो घोषणा करने का एलान किया था, मंगलवार को देहरादून पहुंच कर वह घोषणा सार्वजनिक कर दी। केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। केजरीवाल ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता की राय मांगी कि सीएम उम्मीदवार किए बनाया जाना चाहिए। लोगों ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद से ही नेताओं के हाथों की कठपुतली बना हुआ है। लूट खसौट मची है। अब हमें पार्टियां नहीं बल्कि देशभक्त फौजी चाहिए। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी मुझे खुद जिम्मेदारी सौंप रहे हैं, तो यह मेरे लिए बड़ा गर्व और सम्मान का दिन है। मैनें बहुत बड़े चैलेंज देखे हैं। मैं कोई नेता नहीं हूं और ना ही कोई राजनेता हूं। हम उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली निशुल्क देंगे। कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में पहले फौजी और देवी-देवता ही ज्यादा रहते थे। मैं शादीशुदा नहीं हूं, अगर मैं अभी भी आर्मी में होता तो शायद ब्रिगेडियर बन गया होता, लेकिन मुझे नई तरह की राजनीति में मजा आ रहा है, मेरा हौंसला जनता है।