मांग हुई पूरी: रंग लाई केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत की मेहनत, ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात–

by | Jun 20, 2023 | रूद्रप्रयाग, सड़क | 0 comments

तोणीधार-पेलिंग सड़क को मिली शासन की मंजूरी, 4 करोड़ 70 लाख रुपये भी हुए मंजूर, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल–

गुप्तकाशी: छह किलोमीटर तोणीधार-पेलिंग सड़क के निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। साथ ही केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत की मेहनत भी रंग लाई है। सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 70 लाख रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है। जनप्रतिनि​धियों ने कहा कि विधायक शैलारानी रावत की दूरदर्शी सोच के बदौलत ही सड़क को मंजूरी मिल पाई है।

तोणीधारी-पेलिंग सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण पिछले 13 सालों से संघर्ष कर रहे थे। शासन-प्रशासन से बार-बार मांग करने पर भी जब सड़क को मंजूरी नहीं मिली तो ग्रामीणों ने विधायक शैलारानी रावत के सम्मुख सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा। विधायक ने सड़क से जुड़ने वाले गांवों की जानकारी मांगी।

इस सड़क से सुदूरवर्ती परकंडी ग्राम पंचायत के धरसाल, ठांड, मयालू, कोलियाणी, पेलिंग, स्वाडू, उ​थिंड, कुहेड़, क्यार्क और मक्कूमठ गांव की जनता को यातायात का लाभ मिलेगा। जिस पर विधायक ने सड़क निर्माण के लिए शासन पर दबाव बनाया। जिसके परिणाम स्वरुप आज ग्रामीणों को सड़क की सौगात मिल गई है।

उ​थिंड के ग्राम प्रधान हर्षवर्द्धन सेमवाल, पेलिंग की प्रधान सावित्री देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, वन सरपंच प्रताप सिंह नेगी, पूर्व प्रधान रामेश्वरी नेगी, नारायण सिंह नेगी, गौर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, उपप्रधान पुष्कर सिंह नेगी, विजय सिंह, यशवीर राणा, रणवीर सिंह, मदन सिंह चौधरी, गजेंद्र चौधरी, रमेश नेगी, धर्म सिंह नेगी के साथ ही महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के प्रतिनि​धियों ने सड़क स्वीकृत होने पर केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत का आभार जताया है। कहा कि सड़क निर्माण से उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए छह किलोमीटर की पैदल दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

error: Content is protected !!