बदरीनाथ। पवित्र सावन माह के समापन पर मंगलवार को बदरीनाथ धाम में स्थित भगवान आदि केदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया गया। धाम में सावन माह में यह धार्मिक परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए मंगलवार को बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने भगवान केदारनाथ को अन्नकूट अर्पित किया। इस धार्मिक परंपरा पर भगवान आदि केदारेश्वर की पूजा अर्चना भी की गई। इस दौरान कई स्थानीय श्रद्घालुओं ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन किए।