चमोली। थराली में तड़के हो रही भारी बारीश के चलते कर्णप्रयाग- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी गधेरे में एक बाइक सवार के बहने की सूचना है। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बाइक सवार के बहने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक बुलट बाइक सवार उफनाते लोल्टी गदेरे को पार कर रहा था, कि अचानक अनियंत्रित होकर वह गदेरे की तेज बहाव में बह गया है। थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने उसे 200 मीटर दूर तक बहते देखा। बताया जा रहा है कि गदेरे में घटना स्थल के 100 मीटर की दूरी पर बाइक गदेरे के बीचों बीच दिखाई दे रही है, लेकिन बाइक सवार का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मौके पर पुलिस का सर्च अभियान जारी है। बाइक सवार बागेश्वर जनपद निवासी बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।