हरिद्वार। कोषागार में तैनात एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। बताया जा रहा है कि सिपाही ने घरेलू तनाव के चलते गोली चलाई है। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सिपाही दम तोड़ चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के रोशनाबाद कोषागार में डबल लॉक की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ समय पहले सिपाही के बेटा भी एक दुर्घटना का शिकार हुआ था, जिस कारण घर में तनात चल रहा था। बताया जा रहा है कि घरेलू तनाव के चलते ही सिपाही ने खुद की जीवन लीला समाप्त कर दी। मामले में पुलिस जांच शुरू हो गई है।