जोशीमठ। नगर क्षेत्र जोशीमठ के रविग्राम वार्ड में भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। रविग्राम में एक सप्ताह में भालू के हमले की यह दूसरी घटना है।
जानकारी के अनुसार रमेश प्रसाद डिमरी (४० साल) पुत्र गोविंद प्रसाद डिमरी पर पेट्रोल पंप के पास अचानक भालू ने हमला कर दिया। जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। भालू के हमले में रमेश की एक आंख को काफी नुकसान पहुंचा है। भालू के नाखूनों से चेहरे और सिर पर काफी गहरे जख्म हो गए हैं। आसपास के लोगों ने घायल रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिय गया है। रविग्राम के पास ही १३ अगस्त को भालू ने घास काट रही महिला को भी घायल कर दिया था। रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी का कहना है कि भालू के लगातार हो रहे हमले से लोग दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से भालू के आतंक से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल का कहना है कि पेट्रोल पंप के पास पिंजड़ा लगाने के लिए टीम भेज दी गई है। इस क्षेत्र में भालू की चहल कदमी देखी जा रही है।