चमोली करंट हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट हुई सार्वजनिक, कौन है यह भाष्कर महाजन–

by | Jul 29, 2023 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

न लि​खित समझौता, न कंपनी का आदमी, उठ रहे सवाल पिछले ढाई सालों से कैसे कर रहा था सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन, कौन है 16 मौतों का जिम्मेदार, पढें जांच रिपोर्ट–

गोपेश्वर: चमोली में में19 जुलाई को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हुए भीषण करंट हादसे का असली गुनेहगार जो भी हो, लेकिन यह बात सामने आ रही है कि आ​खिर यह भाष्कर महाजन कौन है, जो बिना किसी समझौते के प्लांट का संचालन कर रहा था। पिछले ढाई साल से एक्सिस पावर कंट्रोल्स दिल्ली के डायरेक्टर भाष्कर महाजन ही प्लांट का संचालन कर रहा था। जबकि जय भूषण मलिक कांट्रैक्टर पटियाला और मैसर्स काॅफिडेंट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर के अ​धिकारियों का कहना है कि भाष्कर महाजन के साथ प्लांट संचालन का कोई लि​खित समझौता उनकी ओर से नहीं किया गया था। यानि प्लांट के संचालन, स्ट्रेक्चर व देखरेख सहित हर स्तर पर लापरवाही सामने आई है। जिससे हादसा इतना भीषण हुआ।

प्लांट में सारा काम हवा हवाई चल रहा था। इस प्लांट को वह व्यक्ति देख रहा था जो ज्वाइंट वेंचर का अधिकृत अधिकारी या कर्मचारी ही नहीं था। जिन मशीनों के संचालन के लिए तकनीकी दक्ष कर्मियों की जरूरत होती है वहां संस्कृत और सामान्य बीए पास कर्मियों को रखा गया। एसटीपी का बिजली का बिल हर महीने बीपीएल परिवार से भी कम आ रहा था। लेकिन न तो ऊर्जा निगम ने इसकी जांच की न ही जल संस्थान ने इसका संज्ञान लेने की जरूरत समझी।

जांच अधिकारी ने हादसे की जिम्मेदार लीड पार्टनर जय भूषण मलिक कांट्रैक्टर पटियाला और मैसर्स काॅफिडेंट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर के अलावा भास्कर महाजन की फर्म एक्सिस पावर कंट्रोल्स दिल्ली को उत्तराखंड सहित पूरे देश में ब्लैक लिस्टेड किए जाने की संस्तुति की है। साथ ही फार्मों पर दंडात्मक कार्रवाई की भी संस्तुति की गई है।

जांच अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने 175 पन्नों की जांच रिपोर्ट में 39 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। हादसे के लिए ज्वाइंट वेंचर फर्माें को मुख्य रूप से जिम्मेदार बताया गया है। जांच अधिकारी ने संस्तुति की है कि नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर ज्वाइंट वेंचर के साथ अनुबंध को निरस्त किया जाए। ज्वाइंट वेंचर की दोनों फर्मों (जय भूषण मलिक कांट्रैक्टर पटियाला और मैसर्स काॅफिडेंट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर) के अलावा भास्कर महाजन की फर्म एक्सिस पावर कंट्रोल्स दिल्ली को पूरे देश में ब्लैक लिस्ट किया जाए। जांच में पाया गया कि भास्कर महाजन ज्वाइंट वेंचर का अधिकृत व्यक्ति न होते हुए भी प्लांट संचालन का कार्य कर रहा था।

जांच अधिकारी ने यह भी संस्तुति की है कि अनुबंध की शेष अवधि में अनुबंध के अधीन आने वाले सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के ऑपरेशन और मेंटिनेंस व मरम्मत पर आने वाले खर्च को ज्वाइंट वेंचर फर्म से भू राजस्व की भांति वसूल किया जाए। ज्वाइंट वेंचर द्वारा उत्तराखंड पेयजल निगम को दी गई 110.75 लाख की बैंक गारंटी, जिसकी वैधता 31 जुलाई 2023 तक है को तत्काल प्रभाव से जब्त किया जाए।

एसटीपी प्लांट में 19 जुलाई को घटी भीषण दुर्घटना के संबंध में मुख्य जिम्मेदार संबंधित ज्वाइंट वेंचर फर्म के विरुद्ध विधि अनुकूल दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही एक्सिस पावर कंट्रोल्स दिल्ली का डायरेक्टर भास्कर महाजन के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

error: Content is protected !!