​​शिक्षा जगत: आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नए प्रधानाचार्य की हुई तैनाती–

by | Jul 31, 2023 | शिक्षा | 0 comments

संस्थापक चंद्रशेखर भट्ट ने सौंपा नियु​क्ति पत्र, अभी तक नंदानगर में दे रहे थे सेवाएं–

गोपेश्वर: गोपीनाथ मंदिर के पवित्र प्रांगण के समीप ​स्थित आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर में नए प्रधानाचार्य की तैनाती हो गई है। आदर्श विद्या मंदिर नंदानगर से स्थानांतरित होकर आए प्रधानाचार्य कमल सिंह रावत गोपेश्वर आदर्श विद्या मंदिर में वरिष्ठ प्रधानाचार्य का मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे। आदर्श विद्या मंदिर में वर्तमान में 250 से अ​धिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हर साल आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराते आए हैं।

नवनियुक्त प्रधानाचार्य पर विद्यालय में ​शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखने और विद्यालय अनुशासन को बेहतर बनाए रखने की चुनौति रहेगी। प्रधानाचार्य कमल सिंह रावत ने बताया कि वे विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगे। पठन-पाठन के साथ ही विद्यालय में कंप्यूटर ​शिक्षा व रचनात्मक गतिवि​धियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

बता दें कि आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर की स्थापना 1984 में हुई थी। विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य स्वर्गीय ठाकुर लखपत सिंह नेगी रहे। संस्थापक चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर के अधीन कर्णप्रयाग, जोशीमठ, पोखरी, नंदानगर और कोठियालसैंण के विद्यालय हैं। आदर्श विद्या मंदिर में पूर्व से ही पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जाता है।

error: Content is protected !!