चमोली: हिंदी कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 143वीं जयंती मनाई–

by | Jul 31, 2023 | चमोली, रचनात्मक, साहित्य | 0 comments

कार्यक्रम में किया गया मुंशी प्रेमचंद द्वारा ​लिखे उपन्यासों व कहानियों का वाचन–

गोपेश्वर: हिंदी कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 143वीं जयंती के अवसर पर गणमंग थिएटर ग्रुप गोपेश्वर के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रेमचंद द्वारा लिखे गए उपन्यासो एवं कहानियों का वाचन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रेमचंद जैसे उपन्यासकार की कहानियों से तथा उपन्यासों से कला प्रेमियों एवं समाज में रहने वाले साहित्य प्रेमियों को कला एवं साहित्य से रूबरू करवाना था।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मीनाक्षी ने प्रेमचंद की वर्तमान में क्या प्रासंगिकता है इस विषय पर विस्तार से बताया। वहीं नेहरू युवा केंद्र की सुमन नेगी ने बताया कि प्रेमचंद के द्वारा लिखे गये उपन्यास एवं कहानियां आज के समाज की कुरीति एवं दुर्दशा को बया करती हैं। कार्यक्रम में खुशी, नेहा, सीता, पवन कुमार, गिरीश टम्टा, राज कुमार, अन्नू , मनीषा नेगी, पवन सिंह, निधि, वीरेंद्र कुमार, प्रेरणा, हिमानी आदि कलाकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया!

error: Content is protected !!