चमोली: नौ पेटी अंग्रेजी शराब और दो पेटी बीयर के साथ थाना टीम ने एक व्य​​क्ति को किया गिरफ्तार–

by | Aug 1, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पुलिस ने शराब ले जा रहे वाहन को भी किया सीज, मुखबिर की सूचना पर हुई चेकिंग के बाद की पुलिस ने कार्रवाई–

गोपेश्वर: पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से जनपद में सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों/नशे का अवैध व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 31 जुलाई को थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मण्डल रोड गैस गोदाम के पास से वाहन संख्या UK-11B 0817 ब्रेजा कार में अभियुक्त प्रकाश सिंह, निवासी विजय मिष्ठान भण्डार नन्दप्रयाग, जनपद चमोली से कुल नौ पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (चार पेटी रॉयल स्टैग, 48 अद्दे रॉयल स्टैग सुपीरियर, 48 अद्दे जैक एंड जिल, 96 पव्वे जैक एंड जिल) व दो पेटी बटवाइज़र बीयर) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज़ किया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रौतेला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार चौहान, उपनिरीक्षक सुमित बंदूनी, हेड कांस्टेबल गिरीश सती, कांस्टेबल प्रदीप कुकरेती, संजय पाल, होमगार्ड जगदीश मौजूद रहे। गोपेश्वर थाना पुलिस की ओर से अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस गोपेश्वर और चमोली बाजार में अवैध रुप से दुकानों में बेची जा रही शराब पर भी कार्रवाई करने के मूड़ में है। गोपेश्वर में ही कई लोगों द्वारा आम दुकानों में भी शराब की बिक्री की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोपेश्वर मंदिर मार्ग पर ​स्थित ज्वैलर्सों को दुकानों में ही शराब उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस इस ओर भी सर्च अ​भियान में जुटी है।

error: Content is protected !!