चमोली: जिला​धिकारी हिमांशु खुराना ने थराली में विभिन्न विकास योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण–

by | Aug 1, 2023 | खेतीबाड़ी, चमोली | 0 comments

मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र तलवाड़ी का भी किया निरीक्षण, दस हजार सेब की पौधों का रोपण भी किया गया–

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को तहसील थराली के अन्तर्गत कृषि, उद्यान और मत्स्य विभागों की विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। तलवाडी में उद्यान विभाग की मिशन एप्पल योजना के तहत किसान की कृषि भूमि पर सेब, कीवी और चाय बागान का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक किसानों को प्रशिक्षण देकर योजना से लाभान्वित करने को कहा।

मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में मिशन एप्पल योजना के तहत विभाग द्वारा तलवाडी में किसान दयाल सिंह रावत की 20 नाली कृषि भूमि पर एक हजार सेब की प्रजातियों का रोपण कार्य किया गया। जिसके अन्तर्गत इन्टीग्रेटेड अप्रोच पर प्लांटिंग मैटीरियल, एन्टी हैलनेट, फैंसिग एवं अन्य निवेश सामान किसान को दिए गए। योजना के अन्तर्गत किसान को 80 प्रतिशत राज सहायता पर प्रोवाइड की गयी है। किसान को मिशन एप्पल योजनान्तर्गत 133 पौधे कीवी के दिए जा रहे हैं जो कि पूर्ण रूप से इन्टीग्रेटेड अप्रोच पर दिए जा रहे हैं।

सहायक मत्स्य निदेशक जगदंबा ने बताया कि तलवाडी मत्स्य प्रजनन केंद्र में ट्राउट, काँमनकार्प और गोल्डन कार्प का प्रोडेक्शन किया जा रहा है। पिछले वर्ष यहां से बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली के मत्स्य पालकों को 1.20 लाख मत्स्य बीज का विपणन किया गया और इसको बढाने का प्रयास किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम रवीन्द्र ज्वांठा, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, सहायक मत्स्य निरीक्षक जगदंबा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!