टीएचडीसी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी फंड से देगा 155.42 लाख रुपये–
गोपेश्वर: जिला चिकित्सालय गोपेश्वर को जल्द नया भवन मिल जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह भवन तीन मंजिला होगा। भवन के लिए जिला प्रशासन ने टीएचडीसी के सीएसआर फंड (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) से 155.42 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
जिला अस्पताल में वर्तमान में जगह की कमी के चलते कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। दो मंजिला भवन में लैब, टोर और पंजीकरण काउंटर पर प्रतीक्षालय, शौचालय आदि की सुविधाएं न होने से मरीजों और तीमारदारों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। किसी भी दिन मरीज अधिक आने पर अस्पताल में जगह की कमी के चलते लोगों को आवाजाही में भी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। जिससे मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां पर तीन मंजिला नया भवन बनाया जा रहा है। जिसके लिए टीएचडीसी ने सीएसआर फंड से पैसा स्वीकृत किया है, कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
नए भवन के भूतल में पंजीकरण काउंटर व प्रतीक्षालय कक्ष, प्रथम तल पर लैब व दूसरे तल पर दवा, उपकरण स्टोर कक्ष बनाया जाएगा। नए भवन में लिफ्ट की भी सुविधा होगी। जिला प्रशासन के अनुसार इसी माह में अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा मिलने की भी उम्मीद है, इस दिशा में लगातार प्रयास चल रहे हैं।