आक्रोश: ​राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में ​शिक्षकों की तैनाती के लिए आंदोलन जारी–

by | Aug 6, 2023 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

अ​भिभावकों का क्रमिक अनशन ग्यारहवें दिन भी रहा जारी, जिला मुख्यालय पर आंदोलन की बनीं रणनीति–

नंदानगर: जीआईसी चौनघाट में ​शिक्षकों की तैनाती की मांग पूरी न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को घूनी, रामणी और पडेरगांव के ग्रामीणों का तहसील परिसर में क्रमिक अनशन 11वें दिन भी जारी रहा। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि व्यवस्था पर ​शिक्षकों की तैनाती का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा। विद्यालय में स्थाई ​शिक्षकों की तैनाती तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। कहा गया कि यदि शीघ्र ​शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

रविवार को क्रमिक अनशन स्थल पर हुई बैठक में कई अ​भिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए। कहा गया कि जीआईसी चौनघाट में प्रधानाचार्य, हिंदी, अंग्रजी, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र के प्रवक्ता और एलटी में सामाजिक विज्ञान, कला, व्यायाम के शिक्षक व प्रशासनिक और कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त हैं। इसको लेकर अभिभावकों ने 27 जुलाई से नंदानगर तहसील में आंदोलन शुरू किया हुआ है।

रविवार को क्रमिक अनशन पर बैठे अ​भिभावकों ने ​शिक्षा विभाग और प्रशासन के ​खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दस दिन से ग्रामीण तहसील परिसर में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन ​शिक्षा विभाग की ओर से उनकी सुध नहीं ली गई। अब जिला मुख्यालय पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके लिए रणनीति शीघ्र तैयार की जाएगी।

इस मौके पर मोहन सिंह रावत, जगदीश सिंह, सबर सिंह, बख्तावर सिंह, कमला देवी, गोदांबरी देवी, राजेंद्र सिंह, उमा देवी, हरेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, विमला देवी, जगदीश सिंह, आशा देवी, मोहन सिंह, मुकेश सिंह, मनीष सिंह, नीलू, प्रकाश सिंह, सोहन सिंह, महेंद्र सिंह, पूरण सिंह, देवेंद्र सिंह, रमेश, सुंदरमणी पांडे, लाल सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, कुंवर राम और घनश्याम पांडे के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!