बाल महात्माओं ने दी नाटक, गीत और लघु कवि दरवार की शानदार प्रस्तुतियां, दिया परमात्मा से जुड़ने का संदेश–
गोपेश्वर: जॉन स्तरीय निरंकारी बाल संत समागम का आयोजन रविवार को चमोली जोन के गोपेश्वर में संपन्न हुआ। जिसमें संयोजक क्षेत्र रुद्रप्रयाग, आदिबद्री, एवं नंदप्रयाग के बाल महात्माओं एवं संत महात्माओं ने भाग लिया। इस समागम के दौरान बाल महात्माओं द्वारा नाटक, गीत, लघु कवि दरवार एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जिसमें बाल महात्माओं ने यह संदेश दिया कि, ईश्वर (परमात्मा) को जानकर ही मानव, मानवता के मूल्यों को समझकर, अपने जीवन को सुंदर तरीके से, जी सकता है। और साथ ही आज जिस तरह से समाज में इंसान, इंसान का ही बैरी बना है, इसके लिए बाल एवं युवा महात्माओं द्वारा यही संदेश दिया गया है कि, नर पूजा ही नारायण पूजा है। जिसमें छोटे-छोटे बाल एवं युवा महात्माओं द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस बाल-संत समागम में 572 महात्माओं ने सदगुरु से भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर परम पूज्य महात्मा एमएस पुंडीर (ज्ञान प्रचारक )द्वारा यह संदेश दिया गया कि ईश्वर को जानकर ही भक्त भक्ति से मुक्ति को प्राप्त कर सकता है। जिसमें जोन नंबर 56 (चमोली)के जोनल इंचार्ज पीएस चौधरी, क्षेत्रीय संचालक जगदीश बंगरवाल, क्षेत्र चमोली के संयोजक पीएस रावत, विनोद आर्य, सुनील कौशल, संजीव कुमार, धनपति शाह आदि शामिल हुए।