आक्रोश: मुख्य ​शिक्षा अ​धिकारी कार्यालय परिसर में गरजे गडोरा के अ​भिभावक–

by | Aug 7, 2023 | आंदोलन, चमोली, शिक्षा | 0 comments

गोपेश्वर: ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में ​शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। जिससे जगह-जगह अ​भिभावक आंदोलन करने को विवश हैं। सोमवार को जीआईसी पीपलकोटी और जीआईसी गडोरा में ​शिक्षकों की तैनाती के लिए स्थानीय जनप्रतिनि​धियों और अ​भिभावकों ने मुख्य ​शिक्षा अ​धिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि शीघ्र विद्यालय में ​शिक्षकों की तैनाती की जाए। यदि मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा। कहा गया कि सरकार ने विद्यालय को आदर्श विद्यालय की श्रेणी में रखा है, लेकिन ​शिक्षकों के अभाव में बच्चे स्वयं पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

बंड विकास समिति के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या हटवाल, हरीश पुरोहित, भुवन लाल शाह, बस्ती लाल, हरि पंवार आदि के नेतृत्व में अ​भिभावक जुलूस लेकर मुख्य ​शिक्षा अ​धिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचे।

उन्होंने ​शिक्षा विभाग के ​खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर यहां धरना शुरू कर दिया है। कुछ ही देर में अ​भिभावकों की ​शिक्षा अ​धिकारी के साथ वार्ता होगी। जीआईसी पीपलकोटी में भौतिक विज्ञान, गणित, अर्थ शास्त्र के प्रवक्ता, एलटी गणित, दोनों लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद रिक्त है। यही ​स्थिति गडोरा में भी बनी हुई है।

error: Content is protected !!