रुद्रनाथ मंदिर के समीप पहाड़ी पर हुआ भूस्खलन, धर्मशाला हुई क्षतिग्रस्त–

by | Aug 7, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

ढाबे को भी हुआ नुकसान, भारी बारिश के दौरान मध्य रात्रि को हुआ भूस्खलन, चार तीर्थयात्रियों ने भागकर बचाई जान–
गोपेश्वर: रुद्रनाथ मंदिर के पास भूस्खलन होने से एक धर्मशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। यह धर्मशाला पंडित हरीश भट्ट की थी। साथ ही यहां ​स्थित डुमक गांव के भरत सिंह सनवाल का ढाबा भी टूट गया है।

हरीश भट्ट ने बताया कि रविवार मध्य रात्रि को रुद्रनाथ क्षेत्र में तेज बारिश हुई। इसी दौरान पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और मलबा व बोल्डर धर्मशाले के पीछे आ गए। अनहोनी होने की आशंका पर वहां रह रहे ऋ​षिकेश के चार तीर्थयात्रियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि धर्मशाला क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। इसे दिखवाया जाएगा। वहीं, पुल बहने से लुदाऊं और स्यूंण गांव के 85 परिवारों की आवाजाही ठप पड़ गई है। बीते शनिवार रात को हुई भारी बारिश के बाद ल़ुदाऊं गदेरा उफान पर आ गया। जिससे यहां स्थित लकड़ी की पैदल पुलिया बह गई। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो गई है। सोमवार को क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य में लगी जेसीबी मशीन से कुछ ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर आवाजाही की।

स्यूंण गांव के युवक मंगल दल अध्यक्ष अरुण राणा ने बताया कि वर्ष 2013 की आपदा में लुदाऊं गदेरे पर निर्मित स्टील गार्डर पुल बह गया था। तब प्रशासन की ओर से यहां अस्थाई पुल का निर्माण किया गया। लेकिन गदेरे का जलस्तर बढ़ने से पुल बह गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही ठप पड़ गई है।

error: Content is protected !!