गोपेश्वर: खेल मैदान गोपेश्वर में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रही। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने प्रतिभागी बालक एवं बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया तथा निर्णायकों से चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाने के निर्देश दिए। 7 और 8 अगस्त को दशोली, नंदानगर और जोशीमठ के बालक-बालिकाओं की चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
जिसमें 125 बालक और 105 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा 600 मी0 दौड, 30 मी0 फ्लांइग स्टार्ट, 6×10 शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, फारवर्ड बैण्ड रीच और स्टैडिंग ब्राड जम्प में प्रतिभागियों द्वारा अर्जित किये गये अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति स्वीकृत करने के लिए चयनित किया जायेगा।
खेल विभाग के प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि योजना के अंतर्गत 8 से 14 साल तक के 300 बालक-बालिकाओं को 1500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।