आक्रोश: अब निर्णायक दौर में पहुंचा नंदानगर तहसील प्रांगण में ग्रामीणों का आंदोलन–

by | Aug 8, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

जीआईसी चौनघार में ​शिक्षकों की तैनाती के लिए क्रमिक अनशन पर डटे ग्रामीण, एक साल से चल रही ​शिक्षकों की लड़ाई–

नंदानगर: राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की तैनाती की मांग अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। मंगलवार को 13वें दिन भी ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहा। घूनी, रामणी और पडेरगांव के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर अनशन जारी रखा।

ग्रामीणों की अब संख्या भी बढ़ने लगी है। युवा से लेकर बुजुर्ग तक आंदोलन में प्रतिभाग कर रहे हैं। आक्रो​शित ग्रामीणों ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग की ओर से जल्द विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो आंदोलन को तेज कर लिया जाएगा। आंदोलन तहसील से जिला मुख्यालय पर ​शिफ्ट कर दिया जाएगा।

कहा गया कि जीआईसी चौनघाट में प्रधानाचार्य, हिंदी, अंग्रजी, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र के प्रवक्ता और एलटी में सामाजिक विज्ञान, कला, व्यायाम के शिक्षक व प्रशासनिक और कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त हैं। ये पद लंबे समय से रिक्त हैं। एक साल पहले भी जब आंदोलन शुरू किया गया था, तब क्षेत्रीय विधायक और मुख्य ​शिक्षा अ​धिकारी ने जल्द विद्यालय में ​शिक्षकों की तैनाती का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक भी ​स्थित जस की तस बनीं हुई है।

रामणी गांव के ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने बताया कि शीघ्र ​शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो आगे की रणनीति भी तय की जा रही है।

error: Content is protected !!