इस आकाशीय घटना के हम भी बनेंगे साक्षी, पढ़ें, अगस्त माह में होंगी ये रोचक घटनाएं–
देहरादून: इस अगस्त माह में बेहद रोचक आकाशीय घटनाएं सामने आएंगी। हम सब इन घटनाओं का साक्षी बनेंगे। इस 18 अगस्त को अपना साया भी साथ छोड़ देगा। यह दिन पूरी तरह से छायारहित होगा। इतना ही नहीं आगामी 27 अगस्त को शनि ग्रह पृथ्वी के बेहद नजदीक होगा, इस दिन शनि ग्रह इतना नजदीक होगा कि इसके छल्लों को हम दूरबीन से भी देख सकते हैं। इसी तरह 31 अगस्त को चंद्रमा भी पृथ्वी के सर्वाधिक निकट, ज्यादा चमकीला और बड़ा नजर आएगा। खास बात यह है कि इस रात चांद एक साथ ब्लू मून और सुपरमून भी होगा।
यह एक उदाहरण देते हैं कि इंसान का साया सदा उसके साथ रहता है, लेकिन 18 अगस्त को साया भी हमारा साथ छोड़ देगा। इस दिन दोपहर में विभिन्न स्थानों पर वस्तुओं की छाया ही नहीं पड़ेगी। भले ही सूर्य कितना ही रोशन क्यों न हो।
वैज्ञानिकों का कहना है कि शून्य छाया दिवस के रुप में जानी जाने वाली यह घटना केवल भूमध्य रेखा के पास के क्षेत्रों में मकर रेखा और कर्क रेखा के बीच के क्षेत्रों में वर्ष में दो बार देखने को मिलती है। इसकी वजय यह है कि इस दिन सूर्य हमारे सिर के ठीक ऊपर होता है। ब्लू मून और सुपरमून के बारें में जानें– ब्लू मून तब होता है जब एक ही माह में दो पूर्णिमा पड़े। जैसे कि इस अगस्त में हो रहा है।
सुपरमून चांद और पृथ्वी के सर्वाधिक निकट आने की घटना होती है। इस बार सुपरमून पर चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी इसकी औसत दूरी 384472 किलोमीटर से घटकर 357344 किलोमीटर रह जाएगी। इसके बाद अगला मासिक ब्लू मून 31 मई 2026 को पडे़गा। 30-31 अगस्त की रात्रि को चांद तीस प्रतिशत ज्यादा चमकीला और आठ प्रतिशत अधिक बड़ा नजर आएगा।