घात लगाकर बैठी थी आबकारी विभाग की टीम, शराब की पेटिंग की बरामद, तीन की हुई गिरफ्तारी–
चमोली: निजमूला घाटी में धड़ल्ले से अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। वो भी चंडीगढ़ ब्रांड। शुक्रवार को जिला आबकारी विभाग की टीम ने सब्जी के नीचे अवैध रुप से बिक्री की जा रही चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की। बताया जा रहा है कि मौके पर चार-पांच पेटियां ही बरामद हुई हैं, जबकि अन्य पेटियां छिपा ली गई थी।
आबकारी विभाग उन पेटियों की ढूंढखोज भी कर रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि जनपद तक चंडीगढ़ ब्रांड की शराब कैसे पहुंच रही है। इस शराब के सेवन से कभी भी जनपद में बढ़ी जनहानि हो सकती है।
कारण यह है कि यह शराब कैसे निर्मित हो रही है, इसमें क्या क्या मिलाया जा रहा है। किसी को पता नहीं है। जनपद में शराब की अवैध बिक्री हो रही है और लोग कम मूल्य होने के कारण इसे हाथों हाथ ले रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी के मिटिंग में होने के कारण उनसे अवैध शराब जब्त करने के मामले में और जानकारी नहीं मिल पाई है।