नंदानगर: शिक्षकों के लिए ग्रामीणों का 17वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन–

by | Aug 12, 2023 | आंदोलन, चमोली, शिक्षा | 0 comments

अ​भिभावकों में बढ़ रहा ​शिक्षा विभाग को लेकर आक्रोश, जिला मुख्यालय पर आंदोलन की तैयारी–

नंदानगर: राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर घूनी, रामणी और पडेरगांव के ग्रामीणों का तहसील परिसर में क्रमिक अनशन शनिवार को 17वें दिन भी जारी रहा।

अनशन स्थल पर सभा के दौरान अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। जिससे लोग अपने पाल्यों का दाखिला शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में कर रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन हो रहा है। कहा गया कि आंदोलन को एक पखवाड़ा हो गया है, लेकिन शिक्षा अधिकारी आज तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

इस मौके पर रणवीर सिंह, संजय सिंह, नंदी देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती, पूजा, कमला देवी, जोत सिंह, प्रेम सिंह, रोहित सिंह, लक्ष्मी देवी, मुन्नी देवी, लवली देवी, आशा देवी, विमला देवी, सोहन सिंह, मकर सिंह, भगवती सिंह, रणजीत सिंह, दिगंबर, सुखदेव, रमेश, कुशलानंद, देवेंद्र, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, दिनेश, बलवंत, कुंवर, भवान सिंह, लखपत, मान सिंह व मकर सिंह के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!