दिक्कत: भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही नहीं हो पाई शुरू–

by | Aug 13, 2023 | देहरादून, सड़क | 0 comments

देहरादून-धनोल्टी से टिहरी होते हुए हो रही वाहनों की आवाजाही, लोगों को उठानी पड़ रही दिक्कतें–

देहरादून: इन दिनों हो रही भारी बारिश से राज्यभर में सड़कें बदहाल ​स्थिति में पहुंच गई हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ब्यासी के पास अटाली, सिंगटाली और देवप्रयाग में तोता घाटी के पास बंद पड़ा हुआ है, जबकि एनएच 94 आगराखाल के पास हिंडोलाखाल में अवरुद्ध है।

बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध होने से पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में दूध, सब्जी, अखबार की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। हाईवे के दोनों ओर से वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। लोगों को भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली से जाने वाले वाहन टिहरी-धनोल्टी होते हुए देहरादून पहुंच रहे हैं, जबकि आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से होते हुए श्रीनगर पहुंच रहे हैं।
इधर, राज्यभर में दर्जनों सड़कें अवरुद्ध पड़ी हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें खतरनाक बनी हुई हैं। सड़कों पर कहीं पुश्ते टूटें हैं तो कहीं भूस्खलन से मलबा आया है।

लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई, एनएचआईडीसीएल और सीमा सड़क संगठन की ओर से सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर पिछले कुछ सालों से ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य चल रहा है, जिससे कई जगहों पर नए भूस्खलन जोन बन गए हैं। चमोली जनपद में सभी अ​धिक ​हाईवे की ​स्थिति खराब है।

error: Content is protected !!