वीर शहीदों को नमन: लासी गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में स्थापित की स्मारक पट्टिका–

अमृत सरोवर में झंडारोहण कर अमृत वाटिका की स्थापित, वीर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित–

गोपेश्वर: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत दशोली विकास खंड के विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत लासी, गाड़ी, निजमूला, देवर कंडेरी, सैकोट, घुड़साल, मासौं, खल्ला मंडल गांव में स्मारक पटि्टका स्थापित की गई। लासी गांव के अमृत सरोवर विनायकसैण में झंडारोहण के साथ अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।

वीरों का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह कुंवर, पाटल सिंह फरस्वाण, कैप्टन पुष्कर सिंह रावत, भरत सिंह कुंवर, राजपाल कुंवर, नारायण सिंह फरस्वाण, आजाद हिंद फौज में शामिल रहे स्व. गजे सिंह के बेटे महिपाल सिंह और सूबेदार राजेंद्र फरस्वाण को ग्राम प्रधान नयन सिंह कुंवर ने शॉट भेंटकर माल्यार्पण किया गया।

इस दौरान महिला मंगल दल की अध्यक्ष विनीता देवी, अनसूया कुंवर आदि मौजूद रहे। गाड़ी गांव में बसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत अमृत वाटिका का निर्माण किया गया, जिसमें पौधों का रोपण किया गया। अन्य गांवों में भी कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी देवी, सरपंच तारेंद्र सिंह गड़िया, रघुवीर सिंह, मुर्खल्या सिंह, भरत सिंह, दलीप सिंह, राजेंद्र सिंह, आनन्द सिंह, करण सिंह, भूपाल सिह, हरेद्र सिंह, भीम सिंह, प्रदीप, रविंद्र, अशोक, कमला देवी, शकुंतला देवी, जमुना देवी, प्यूली देवी, कौशल्या देवी, ममता देवी, हेमंती देवी सहित बड़ी संख्या में महिला व युवक मंगलदल के महिला व युवा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!