40 टीमों ने किया प्रतिभाग, प्रथम रही टीम को मिला दस हजार रुपये का पुरस्कार, महिलाओं ने बढ़चढ़कर किया प्रतिभाग–
गौचर: नगर पालिका गौचर की ओर से आयोजित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता में क्षेत्र की 40 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पतंजलि टीम ने प्रथम तथा काफल टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
रविवार को डायट के सभागार में आयोजित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल व पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। टीमों ने परंपरागत अनाजों से बनाए गए व्यंजनों के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पतंजलि की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दस हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि काफल टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सात हजार रुपये व तृतीय स्थान पर रही रस्याण टीम को चार हजार की नगद धनराशि बतौर पुरस्कार दी गई।
चौथा, पांचवा व छटवां स्थान प्राप्त करने वाली मोनाल, झबरी व घुघती टीमों को एक एक हजार की धनराशि का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतिभागी सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विधायक अनिल नौटियाल और पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं, अतिथियों, पालिका कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन पुष्कर चौधरी व राहुल बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डायट के प्राचार्य लखपत बर्तवाल, 66 आरसीसी के एडम सुरेंद्र लाल, सभासद सुरेंद्र लाल, अंजनी नेगी, ममता आर्य, पालिका के जेई राजीव चौहान, प्रकाश शैली, नवीन टाकुली, कमलकांत कांडपाल, विपुल रावत, सुनील लिंगवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, जयकृत बिष्ट, पालिका के ईओ जेपी उनियाल, जीत सिंह चौहान आदि मौजूद थे।