भारी बारिश के चलते चमोली खेल विभाग ने लिया निर्णय, पानी से भर गया खेल मैदान–
गोपेश्वर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित होने वाले सभी खेल प्रतियोगिताओं को फिलहाल के लिए निरस्त कर दिया गया है। रविवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण मैदान में चारों ओर से पानी भर गया है, जिससे यहां खेल गतिविधियां नहीं कराई जा सकती हैं। खेल अधिकारी ने बताया कि क्रॉस कंट्री दौड़ व अन्य खेल प्रतियोगिताएं अग्रिम आदेशों तक स्थगित किए जाते हैं।