जय हिंद: चमोली जनपद में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस–

by | Aug 15, 2023 | चमोली, राजकाज | 0 comments

भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया ध्वजारोहण, वि​भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए–

गैरसैंण: चमोली जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साक मनाया गया। प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा भराडीसैंण में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम सभा में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। एक अमृत वाटिका बनाई जा रही है, जिसमें 75 फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। पूरी ग्राम सभा उसकी देखरेख करेगी।

शहीदों की याद में प्रत्येक ग्राम सभा में शिला फलकम का निर्माण किया जा रहा है। शहीदों के आंगन की मिटी को अमृत वाटिका दिल्ली में ले जा जाया जाएगा। विधानसभा इंचार्ज हेम पंत ने प्रभारी मंत्री का शॉल औढाकर स्वागत किया।

गैरसैंण में विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख श​शि सौरियाल, उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव राजेन्द्र चौधरी, विकास स्वामी सहित समस्त विभागीय अधिकारी,स्कूली बच्चे एवं स्थानीय जनता मौजूद रहे। गोपेश्वर में​ वि​भिन्न ​शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने प्रभात फेरी​ निकाल कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देश भ​क्ति गीतों के साथ ही गढ़वाली, कुमाऊंनी, पंजाबी आदि गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जोशीमठ, पोखरी, नंदानगर, पीपलकोटी, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, गौचर सहित ​ विभिन्न जगहों पर भी स्वतंत्रता दिवास धूमधाम से मनाया गया।

error: Content is protected !!