बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर अवरुद्ध होने के कारण कई गणमान्य अधिकारीगण नहीं पहुंच पाए नीती घाटी–
चमोली: नीती घाटी के दंपूधार में प्रतिवर्ष एतिहासिक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस एतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल, श्रीगुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड चिकित्सा विश्वविद्यालय के साथ ही नीती-माणा घाटी कल्याण समिति देहरादून के अध्यक्ष डॉ. यूएस रावत और विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता डीएस खाती, मोहन सिंह राणा, तेजवीर कंडेरी के साथ ही कई गणमान्य लोग बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर अवरुद्ध होने के कारण नीती घाटी के दंपूधार में नहीं पहुंच पाए।
उन्होंने कोड़िया में ही स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। डॉ. यूएस रावत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह और उल्लास का आज पूरे देश में माहौल रहा।
नीती घाटी के दंपूधार में भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मनाया जाता है। हम भी इस एतिहासिक पलों के साक्षी बनने के लिए जा रहे थे, लेकिन बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद होने से नहीं जा पाए हैं। उन्होंने नीती और माणा घाटी के लाेगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।