चमोली: आपदा के निशां देखकर दंग रह गए जिला​धिकारी हिमांशु खुराना–

by | Aug 15, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

आपदा प्रभावितों से मिले डीएम, आपदा पीड़ितों के लिए कैंटीन सुविधा हुई शुरू–

पीपलकोटी: जिला​धिकारी हिमांशु खुराना मंगलवार को आपदा प्रभावित पीपलकोटी क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। जिला​धिकारी आपदा से हुए नुकसान को देखकर दंग रह गए। उन्होंने अ​धिकारियों को आपदा प्रभातिवों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए। जिला​धिकारी के निर्देश पर पीपलकोटी में कैंटीन सुविधा शुरू कर दी गई है।

आपदा प्रभावितों ने जिला​धिकारी से अपनी आपबीती सुनाई। रविवार रात को हुई भारी बारिश से पीपलकोटी में जगह-जगह बादल फटने की घटनाएं हुई। जिससे नगर पंचायत पीपलकोटी का कार्यालय परिसर मलबे में तब्दील हो गया। यहां कई सरकारी वाहन मलबे में दब गए। कार्यालय के भी सभी दस्तावेज नष्ट हो गए। गडोरा, सेमलडाला और अगथला में भी बरसाती नालों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी क्षति पहुंची है। लोगों के घरों में मलबा घुसा गया। कई होटल और घरों को नुकसान हुआ है। मंगलवार को जिला​धिकारी संबं​धित अ​धिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने हर आपदा प्रभावित के घरों में जाकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें मदद देने का आश्वासन दिया। अ​धिकारियों को पीपलकोटी क्षेत्र में शीघ्र पेयजल और विजली सप्लाई सुचारु करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख अयोध्या हटवाल, हाट गांव के ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कोठियाल, नरेंद्र पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!