चमोली: पांचवें दिन निजमुला घाटी में सुचारू हुई बिजली सप्लाई–

by | Aug 17, 2023 | चमोली, समस्या | 0 comments

पिछले चार दिनों से अंधेरे में थे घाटी के 13 गांव, संचार सेवा भी पड़ गई थी ठप–

गोपेश्वर: आपदा से पिछले चार दिनों से ठप पड़ी निजमुला घाटी की बिजली सप्लाई बृहस्पतिवार से सुचारु हो गई है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

13 अगस्त की रात को अतिवृष्टि से बिरही में 66 केवी की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे निजमुला घाटी के सभी गांवों की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिससे क्षेत्र के गाड़ी, सैंजी, ब्यारा, निजमुला, मोली, मानुरा, गौंणा, धार कुमाला, दुर्मी, पगना, पाणा, ईराणी, झींझी आदि गांवों में अंधेरा पसर गया। चार दिनों तक क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप रही।

मौसम सामान्य होने पर ऊर्जा निगम ने लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे बिजली सुचारू कर दी गई। बिजली सप्लाई बंद होने से क्षेत्र के मोबाइल टावर भी बंद हो गए थे।

बिजली सुचारू होने पर मोबाइल सेवा भी शुरू हो गई है। ऊर्जा निगम के ईई अमित सक्सेना ने बताया कि आपदा प्रभावित कौंथ-पोथनी क्षेत्र में भी विद्युत लाइन को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

error: Content is protected !!