नौ दिन से बंद पड़ी विजयनगर-पठालीधार सड़क, अब ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी–

by | Aug 23, 2023 | आपदा, चमोली, सड़क | 0 comments

क्षेत्रीय जनता ने सड़क खुलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को दिया अल्टीमेटम, परेशानी में आवाजाही कर रहे ग्रामीण–

अगस्त्यमुनि: विजयनगर-पठालीधार और विजयनगर-तिमली मोटर मार्ग के पिछले नौ दिनों से अवरुद्ध होने पर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अ​धिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क नहीं खुली तो गौरीकुंड हाईवे पर जाम लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। बिजयनगर-पठालीधार और तिमली सड़क अवरुद्ध होने से फलई, सिल्ला, रायड़ी, पठालीधार, डांगी, सिनघाटा, कोटी, डडोली, कूड़ी, अदूली, डोभा, चौंरा, सोगना, खडली, किमाणा सहित बड़मा और बसुकेदार क्षेत्र के 300 से अ​धिक गांवों का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है।

ग्रामीण गंगानगर से फलई तक पैदल आवाजाही कर फिर वाहनों में बैठकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन सिंह नेगी ने कहा कि अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है। ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। यदि दो दिन के भीतर सड़क नहीं खुलती है तो क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

आमरण अनशन शुरू करने तक पीछे नहीं हटेंगे। सड़क अवरुद्ध होने से ग्रामीणों के कई काम अटक गए हैं। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और वृद्धजन अपनी पेंशन लेने बैंक तक भी नहीं आ पा रहे हैं।

error: Content is protected !!