पीटीए की प्रथम आम बैठक हुई आयोजित, विद्यालय की ब्रांड एंबेस्डर ऊषा रावत ने विद्यालय की प्रगति पर जताया संतोष–
गोपेश्वर: अटल उत्कृष्ट श्री 1008 राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के गौरा देवी सभागार में विद्यालय अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अभिभावक संघ का गठन करते हुए हरीश पुरोहित को अध्यक्ष बनाया गया।
जबकि सचिव पद पर शिक्षक विजय पंत को चुना गया। इसके अलावा कार्यकारणी सदस्यों को भी चुना गया। बैठक में प्रधानाचार्य केवी सिंह ने विद्यालय में हुए कार्यों का ब्यौरा दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विद्यालय की ब्रांड एंबेसडर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत ने विद्यालय के सतत प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि विद्यालय ने विगत वर्षों में बड़ी प्रगति की हैं। बैठक में वरिष्ठ शिक्षक केएस रावत, लीला रावत, डीएस कंडेरी, संगीता बिष्ट सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।