आस्था: मां नैणी देवी की दिवारा यात्रा की तैयारियों में जुटे देवीभक्त, मंदिर समिति की बैठक हुई–

by | Aug 27, 2023 | आस्था, चमोली | 0 comments

यात्रा से पूर्व सोनला-कंडारा-भटियाणा सड़क सुधारीकरण की मांग उठाई, लिए गए कई निर्णय, 38 सालों बाद दिवारा भ्रमण पर जाएगी मां नैणी देवी डोली–

गोपेश्वर: उत्तरी कड़ाकोट क्षेत्र की आराध्य देवी मां नैणी देवी की डोली 17 सितंबर से दिवारा भ्रमण पर निकलेगी। माता की डोली 38 सालों बाद मंदिर से बाहर निकाली जाएगी। यह यात्रा 177 दिनों तक आयोजित होगी। मां नैणी देवी की डोली अपने भक्तों की कुशलक्षेम पूछने के लिए विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगी। यात्रा को लेकर देवी भक्तों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आयोजित हुई बैठक में सलाहकार समिति के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोड़ी ने कहा कि सोनला-कंडारा-भटियाणा सड़क आपदा से कई जगहों पर खराब पड़ी है। उन्होंने जिलाधिकारी से यात्रा शुरू होने से पहले सड़क सुधारीकरण कार्य करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यात्रा के सफल संचालन में प्रशासन का पूरा सहयोग लिया जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष दिवाकर डिमरी ने कहा कि यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवक मंगल दल और महिला मंगल दल का पूरा सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए यात्रा पड़ावों में प्रीफेब्रिकेटेड शौचालयों का निर्माण करने और सोनला-कंडारा-भटियाणा और नारायणबगड़-परखाल-भटियाणा मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की गई। इस मौके पर चक्रधर प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, दलवीर, अरविंद, विनोद, कल्पेश्वर, जगत सिंह, दिवान सिंह, उदय सिंह के साथ ही कई देवीभक्त मौजूद रहे।

error: Content is protected !!