21 अगस्त को लापता हो गई थी नाबालिग युवती, आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में हुआ मुकदमा–
गोपेश्वर: थाना गोपेश्वर से नाबालिग युवती को भगाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही युवती को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने 22 अगस्त को गोपेश्वर थाने में तहरीर दी कि उसकी 16 वर्षीय भतीजी 21 अगस्त को बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि नाबालिग को उमेश कुमार निवासी ग्राम कोल्ली बचणस्यूं जिला रुद्रप्रयाग बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस सेल की मदद से नाबालिग को श्रीनगर बस अड्डे से बरामद कर लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।