चमोली: रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रही चहल पहल, लोगों ने खरीदीं रा​​खियां व मिठाईयां–

by | Aug 30, 2023 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

महिलाओं और छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को बांधी रा​खियां, शुभकामनाएं दी–

गोपेश्वर: रक्षाबंधन त्योहार को लेकर चमोली जनपद में बाजारों में चहल पहल बनीं रही। दिनभर बहनों ने दुकानों में रा​खियां खरीदी और मिठाईयां ली। महिलाएं व युवतियां तरह-तरह की डिजाइन की राखियां खरीदती नजर आई। वहीं मिठाई की दुकानों पर भी त्योहार को लेकर खूब बिक्री हुई।

आज रक्षा बंधन का त्योहार है। इसको लेकर स्थानीय बाजारों में खूब चहल पहल रही। दुकानों में एक से बढ़कर एक डिजाइन की राखियां सजी रही। राखियों की दुकानों पर जहां महिलाओं व युवतियों की भीड़ रही, वहीं बहनों को उपहार देने के लिए भी गिफ्ट की दुकानों पर लोग जुटे रहे। इधर, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों को महिलाओं व छात्राओं ने राखी बांधी और शुभकामनाएं दी। बुधवार को विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राखी बांधी। एसपी ने सभी को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तो वह तत्काल पुलिस में सूचित करें या सीधे उनके कार्यालय में आकर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिले के सभी थाना व चौकियों में भी महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधी।

error: Content is protected !!